- पूरे विश्व में स्वास्थ्य महकमे की रीढ़ बनेगी इलेक्ट्रोहोम्योपैथी : आनंद सिंहा
रायबरेली। सिंहा इलेक्ट्रोहोमियो अनुसंधान केन्द्र गाजियाबाद के निदेशक डॉ. केपी सिंहा एवं उप निदेशक डॉ. प्रभात सिंहा के कुशल दिशा-निर्देशन में पूरे देश के सभी इलेक्ट्रोहोमियो चिकित्सक एवं चिकित्सक परिवार से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की गयी, जिसका कारण देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में इलेक्ट्रोहोमियोपैथी पद्धति से कैंसर जैसे रोग पर सफल इलाज के कारण दिल्ली एम्स और नेशनल इंस्टीट्यूट आफ कैंसर झझर, हरियाणा के साथ मिलकर कार्य करने के प्रस्ताव को डिपार्टमेन्ट ऑफ बायो टेक्नोलाजी में प्रस्तावित किया गया है, जो कि एप्रूवड हो चुका है, जिससे लाखों इलेक्ट्रोहोम्योपैथ चिकित्सकों का भविष्य उज्जवल हो जायेगा और संपूर्ण विश्व में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी स्वास्थ्य महकमे की रीढ़ बन जायेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच कि भारत विश्वगुरू बनेगा, इसकी नजीर इलेक्ट्रोहोम्योपैथी बनेगी। नेशनल कोआर्डीनेटर (सेहक) डॉ. आनंद सिंहा ने बताया कि रायबरेली लोकसभा के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के सम्मान एवं विधान के लिए लगातार वर्ष 2010 से अनेकों सभायें आयोजित करके अपने अन्तिम परिणाम तक तटस्थ रहे, जिसके प्रमाण और परिणाम को नजरंदाज नहीं किया जा सकता और वह दिन दूर नहीं होगा जब दिल्ली के सदन से सांसद की हैसियत से वह पूरे देश में इलेक्ट्रोहोम्योपैथ चिकित्सकों को धन्यवाद प्रदान करेंगे। मोहना लालमणि सिंहा पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डॉ. आभा सिंहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की हैसियत से कार्य करने वाले पर्यायवरण राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे की प्रेरणा एवं कार्य की प्रशंसा एवं इलेक्ट्रोहोम्योपैथी की दवाओं के परिणाम से मुरीद होकर के जो कदम उठाये गये हैं, वह एतिहासिक एवं चुनौतीपूर्ण थे, लेकिन कर दिखाया। डॉ. कुलदीप सेन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पहली बार 13 फरवरी 2019 को प्रथम आमंत्रण इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक चिकित्सक की हैसियत से संपूर्ण भारत में कार्य करने का अवसर दिया, जो कि एक सराहनीय पहल थी, जिसके कारण हम सभी पच्चीस लाख इलेक्ट्रोहोम्योपैथी परिवार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट देने का निर्णय लेते हैं। इस दौरान डॉ. अरूण श्रीवास्तव, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, डॉ. राहुल वर्मा, डॉ. आरबी सिंह राठौर, डॉ. आरएन विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।