रायबरेली: लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर भदोखर थाना क्षेत्र के सई नदी के पुल पर होली की हुड़दंग के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से पांच लोग घायल हो गए थे। इनमें से दो युवकों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी। वहीं तीन की हालत अभी गंभीर बनी हुई।सूचना पर पहुची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था इन सभी का इलाज चल रहा है।चश्मदीदों का कहना है कि ये बाइक सवार रोड पर तेजी से बाइक चला रहे थे, तभी सई नदी के पास अचानक आमने-सामने अपना आपा खो गए और बाइकों की टक्कर से 5 लोग घायल हो गए थे। दो को अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं 3 को अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है।