सलोन (रायबरेली)। विकास क्षेत्र में इस बार आलू की बंपर पैदावार हुई है। आलू की खुदाई का काम तेजी से चल रहा है। आलू का उत्पादन ज्यादा होने के चलते मंडियों में उसके भाव में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। दूसरी तरफ किसान को आलू रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज में सुबह से ही ट्रैक्टर-ट्राली में आलू लाद कर लाइन में खड़ा दिखाई पड़ रहा है। प्रदेश में आलू की पैदावार में सलोन को दूसरे स्थान पर माना जाता है। मंडी में जहां आलू का भाव थोक में 400-500 प्रति कुंतल है तो वहीं फुटकर में 15 रुपए में प्रति दो किलो की बिक्री की जा रही है। किसानों ने बताया कि इस बार क्षेत्र में करीब 15 हजार हेक्टेयर आलू की बुआई हुई है। आलू की बुआई एक बीघे में 50 हजार रुपए की लागत आयी है। आलू की पैदावार अधिक होने के बावजूद भी लागत निकलना मुश्किल हो गया है। जो किसान अपना आलू कोल्ड स्टोर में रखने का मन बना रहें हैं उन्हें घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है।