अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘सेल्फी’ आज 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. फैंस के बीच इस जोड़ी को पहली बार पर्दे पर एक साथ देखने को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं. हालांकि फिल्म रिलीज हुए चंद घंटे ही हुए हैं कि मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल फिल्म रिलीज के दिन ही पाइरेसी का शिकार हो गई है. ‘सेल्फी’ के रिलीज के कुछ घंटे बाद ही लीक होने से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट आ सकती है. अक्षय-इमरान स्टारर फिल्म फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, मूवीरुलज और अन्य टोरेंट साइट्स पर फुल एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हो गई है. इसी के साथ ‘सेल्फी’ रिलीज़ के दिन ही पाइरेसी का शिकार होने वाली लेटेस्ट फिल्म बन गई है. राज मेहता के डायरेक्शन में बनी फिल्म सेल्फी मलायलम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा डायना पैंटी और नुसरत भरुचा ने भी अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में अक्षय ने एक सुपर स्टार का रोल निभाया है जबकि इमरान सुपरस्टार के फैन के रोल में है जो पुलिसवाला भी है. दोनों के बीच कुछ ऐसा होता है कि वे एक दूसरे कि खिलाफ हो जाते हैं. फिलहाल ‘सेल्फी’ पर सभी की निगाहें टिकी हैं क्योंकि यह अक्षय कुमार की 2023 की पहली फिल्म है. बता दें कि पिछले साल खिलाड़ी कुमार की बैक-टू-बैक कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉh रही थी. ऐसे में सेल्फी से बड़ी उम्मीद की जा रही है. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म ऑडियंस की कसौटी पर कितना खरी उतरती है और कितना कलेक्शन कर पाती है. अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्टर जल्द ही टाइगर श्राफ के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आएंगे. अक्षय ने परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ ‘हेरा-फेरी 3’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है.