मेघालय में मंगलवार (28 फरवरी) की सुबह 3.7 तीव्रता का भूकंप आया. इससे पहले आज की ही रात सुबह करीब 3 बजे पर मणिपुर में भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, मंगलवार तड़के मणिपुर के नोनी जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया. NCS ने ट्वीट करके बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.2 थी और यह 25 किलोमीटर अंदर गहराई में था.भूकंप सिर्फ भारत के पूर्वोत्तर राज्य में ही नहीं आया. अफगानिस्तान में धरती हिलने की जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान में भी भूकंप आया है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार (28 फरवरी) को अफगानिस्तान में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. एनसीए के मुताबिक ताजिकिस्तान में मंगलवार सुबह करीब 5:32 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया.पूर्वी तुर्की में आए 5.6 तीव्रता के भूकंप के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 69 अन्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को आए भूकंप का केंद्र मालट्या प्रांत के येसिलर्ट जिले में स्थित था, जो पहले ही 6 फरवरी को भूकंप के झटके महसूस कर चुका था. आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में भूकंप से पहले क्षतिग्रस्त हुई 25 इमारतें सोमवार को ढह गईं.इसके पहले 6 फरवरी को तुर्की के दक्षिणी प्रांत कहारनमारस में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया. इसके कुछ मिनट बाद देश के दक्षिणी प्रांत गजियांटेप में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया और 1 बजे 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था. 20 फरवरी को दक्षिणी तुर्की में हटे प्रांत में दो और भूकंप आए, इसमें छह लोगों की मौत हो गई.