सलोन (रायबरेली)। गुरुवार को पीएम पब्लिक स्कूल में अग्निशमन स्टेशन प्रभारी गोपी चंद्र मिश्रा ने जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों को आग से सुरक्षा करने के उपाए बताए। स्कूली बच्चों को आग से बचाव के विभिन्न उपायों का प्रदर्शन माक ड्रिल के माध्यम से किया गया। अग्निशमन ने सबसे पहले कागज की ढेर में आग लगाकर कार्बन डाइआक्साइड से बुझा कर दिखाया। इसके बाद सिलेंडर से निकले गैस में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए पानी से भीगे हुए कपड़े को गैस सिलेंडर पर लगा आग बुझाकर दिखाया। अग्निशामक टीम के पदाधिकारी ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए जागरूकता आवश्यक है। इस मौके पर प्रधानाचार्य संजय मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।