रायबरेली। कानपुर देहात में बुलडोजर की कार्रवाई में मारी गई मां-बेटी की घटना से जिले भर के लोग आहत हैं। राजनैतिक पार्टियां और समाज सेवी संगठन लगातार इस घटना को लेकर लामबंद हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित जिला प्रशासन को अपना मांग पत्र सौंपा। जिसमें कार्यकर्ताओं ने पीडि़त परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा और उसको घर बना कर दिए जाने की मांग की। यही नहीं किसान महासभा ने इस पूरी घटना में दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की भी मांग की। संगठन के जिला सचिव राम शंकर यादव ने कहा कि योगी सरकार द्वारा गरीबों को उजाडऩे के लिए चलाए जा रहे अभियान का परिणाम मडैली गांव के गरीब परिवार को भुगतना पड़ा है। सरकार की ये बुलडोजर नीति तत्काल बंद होने चाहिए। इंसाफ मंच सचिव अहसन खान ने कहा कि इस घटना से सभ्य समाज बुरी तरह आहत है। उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में इस तरह की घटना लोकतंत्र के लिए धब्बा है। उन्होंने घटना में त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर उमानाथ, राजेंद्र, नीलम, हरीराम, पल्व देवी, रामधनी आदि उपस्थित रहे।