Tuesday, December 24, 2024
Homeरायबरेलीसदर तहसील के कारनामों के विरोध में प्रदर्शन

सदर तहसील के कारनामों के विरोध में प्रदर्शन

सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं को बेदखल करने की मांग
रायबरेली।
सदर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते सरकारी जमीनों पर हुए कब्जे और गरीबों को अवैध कब्जों के नाम पर परेशान किए जाने का विरोध कर दर्जनों लोगों ने डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय भागीदारी मिशन एवं विश्व दलित परिषद के संयुक्त बैनर तले तहसील सदर के अन्तर्गत विभिन्न ब्लाकों की ग्राम सभाओं एवं शहर की सरकारी तालाब खलिहान, चारागाह, खेल का मैदान, नवीन परती, सिंचाई विभाग की सरकारी जमीनों एवं दलित अनुसूचित जाति की भूमिधरी जमीनों पर स्थानीय दबंग भू-माफियाओं द्वारा किए गए कब्जे को हटवाने की मांग की है। अमावां के गरीब दलित किसान चन्द्रपाल पासी को न्याय दिलाने का मांग-पत्र भी जिलाधिकारी को सौंपा। धरना प्रदर्शन मे बहुजन समाज के नेता राष्ट्रीय भागीदारी मिशन के संरक्षक सुशील पासी ने कहा कि पूरे जनपद में गरीब दलित किसानों की भूमिधरी जमीनों को स्थानीय दबंग भू-माफियाओं नें तहसील के कर्मचारियों से साठगांठ करके अवैध कब्जा कर उनका उत्पीडऩ कर रहे है। इसी क्रम में अमावां ग्राम सभा के गरीब दलित किसान चन्द्र्रपाल पासी की भूमिधरी गाटा संख्या-1213 जमीन को दबंग भू-माफिया जय बहादुर सिंह द्वारा गलत तरीके एवं फर्जी कागजात के माध्यम से नीलामी बैनामा के जरिये नाजायज अवैध कब्जा कर रहे हंै। सुशील पासी ने जिला प्रशासन से उक्त प्रकरण की राजस्व टीम गठित कर निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग किया है। धरने का संचालन कर रहे विश्व दलित परिषद के अध्यक्ष राजेश कुरील ने कहा कि पूरे जनपद के ब्लाकों एवं शहर में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया गया है। जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। अमावां ग्राम सभा की गाटा संख्या-1210, 1087मि. सरकारी तालाब को की जमीन को खाली कराने की मांग भी की गई। प्रदर्शन में यशपाल एडवोकेट, अयोध्या पासी, राम निवास गौतम, चन्द्र्रपाल पासी, शिव कुमार एडवोकेट, राम बहादुर, उमेश, मन्नालाल रावत, चन्द्रशेखर भारती आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!