रायबरेली। बैसवारा डिग्री कालेज लालगंज में मंगलवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। शुभारम्भ आलोक मिश्र, प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां मिल रहा छोटा सा अवसर आपके जीवन को नया आयाम दे सकता है। नियोजकों से संवाद करें, सेवा शर्तों के बारे में पता करें। उसी नियोजक के यहां सेवा का चयन करें, जिससे आपके सपने साकार हो सकें। कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कंपनी की सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी। मेले में नौ कंपनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 402 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु कुल 97 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। पीपल ट्री ऑनलाइन द्वारा 13, स्फाकिया एग्रोटेक प्रालि द्वारा छह, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल द्वारा 11, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी द्वारा 13, बजाज ऑटो मोबाइल एण्ड मैनपावर सर्विसेज द्वारा आठ, जीफारएस सिक्योर सॉल्यूशन इण्डिया प्रालि द्वारा 14, पुखराज हेल्थ केयर प्रालि द्वारा सात, न्यू एक्वा आरओ सिस्टम द्वारा 12, रॉयल इनफील्ड द्वारा 13 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। तनुजा यादव, जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन ने कार्यक्रम के बारे में सरकार की योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया एवं सर्वेश राय करियर काउंसलिंग प्रभारी जिला सेवायोजन कार्यालय ने सभी कंपनियों एवं रोजगार की जानकारी दी। इस मौके पर एसोसिएट प्रोफेसर निरंजन राय, डॉ. रमेश चन्द्र यादव, डॉ. नवीन कुमार विश्वकर्मा, डॉ. पुष्पा बरनवाल, डॉ. अजय कुमार सिन्हा, डॉ. कुंदन कुमार, डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. सुरजन यादव, फतेह बहादुर सिंह, जितेन्द्र सिंह कनौजिया आदि लोग मौजूद रहे।