नसीराबाद (रायबरेली)। मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने सोमवार को विकासखंड छतोह की गौशालाओं का निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी सबसे पहले पशु आश्रय केंद्र कुंवर मऊ पहुंची, जहां पर सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिलीं। ग्राम प्रधान राजाराम यादव मौके पर उपस्थित रहे। गौशाला को स्थाई दीवार द्वारा तीन भागों में बांट कर रखा गया है। एक भाग में नर पशुओं को और दूसरे में मादा पशुओं तथा छोटे पशुओं को रखा गया है। तीसरे भाग में खुला मैदान रखा गया है जिसके एक किनारे पर वर्मी कंपोस्ट के लिए गड्ढा बनाया जा रहा है। मौके पर हरा चारा और भूसा की पर्याप्त व्यवस्था पाई गई। ग्राम प्रधान ने बताया कि लगभग पांच बीघा जमीन पर चरी गई है वही पशुओं को खिलाई जाती है। यहां की व्यवस्था से वे खुश नजर आईं। इसके बाद वे परैया नमक सार ग्राम पंचायत स्थित गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचीं, जहां जानवरों के लिए अपर्याप्त चारे की व्यवस्था और निर्माणाधीन दूसरे शेड की प्रगति बहुत धीमी देखकर उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी सचिन को फटकार लगाई और खंड विकास अधिकारी को सचेत करते हुए कार्य शीघ्र ही पूरा करवाने का निर्देश दिया इसके बाद वे निर्माणाधीन पशु आश्रय केंद्र पूरे राई पहुंची, जहां निर्माण कार्य तेजी से चल रहा था और ग्राम प्रधान स्वयं मौके पर मौजूद रहे। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि बगल की चरागाह की जमीन का उपयोग गौशाला में रखे जाने वाले जानवरों के हरे चारे के उत्पादन में किया जाएगा। निरीक्षण में उनके साथ खंड विकास अधिकारी एके त्रिपाठी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जितेंद्र सिंह और कई ग्राम पंचायत अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।