Wednesday, December 25, 2024
Homeरायबरेलीसनातन धर्म के सम्मान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान!

सनातन धर्म के सम्मान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान!

रायबरेली। श्री परशुराम जन चेतना मंच के तत्वाधान में श्रीरामचरितमानस जन जागरण एवं शोभायात्रा स्थानीय जगमोहनेस्वर महादेव मंदिर चंदापुर कोठी मंदिर से निकाली गई। श्रीरामचरितमानस के अपमान से द्रवित सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज सडक़ पर आकर आक्रोश जताया। सनातन धर्म के सम्मान- श्रीरामचरितमानस का अपमान- नहीं सहेगा हिंदुस्तान, जय श्री राम के नारों के साथ पदयात्रा हाथी पार्क पहुंची, जहां पर सैकड़ों की संख्या में दीपू सिंह उनके समर्थकों ने स्वागत किया। अस्पताल चौराहे पर मेडिकल एसोसिएशन की ओर से स्वागत किया गया। यात्रा दीवानी कचहरी पर पहुंची सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश पांडेय, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर बाजपेई, शशिकांत शुक्ला, रामखेलावन पाल, डीपी दीक्षित आशीष गुप्ता के साथ सैकड़ों अधिवक्ताओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया। इसी कड़ी में व्यापार मंडल के द्वारा घंटाघर चौराहे पर मनीष गुप्ता, संदीप जैन, महेंद्र अग्रवाल, अतुल, पिंटू सोनकर के द्वारा स्वागत जन जागरण यात्रा का स्वागत किया गया। सुपर मार्केट पर यात्रा का भव्य स्वागत ओम शिव शक्ति मानव सेवा मंडल दैनिक भंडारा सुपरमार्केट द्वारा उपस्थितजनों को प्रसाद वितरण के साथ किया गया। दिलीप बाधवानी, गंगेश चौरसिया, राजू अग्रवाल, पंकज मिश्रा, राम प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रसाद वितरण किया। मंडल अध्यक्ष राजेंद्र अवस्थी ने कहा कि सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेगा पूरा हिंदुस्तान, श्रीरामचरितमानस गोस्वामी तुलसीदास जी रचित मर्यादित जीवन जीने का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। इस अवसर पर डॉ अमिताभ पांडे, संत समाज स्वामी ज्योतिर्मयआनंद, भगताचार्य गोविंद महाराज, सीताराम आश्रम पीठाधीश्वर छोटे महाराज, संजय मिश्रा, दीपू सिंह, पंकज मिश्रा, विवेक दीक्षित, आशीष शुक्ला, देवेश दीक्षित, पूनम तिवारी, आरसी त्रिवेदी, आशीष अवस्थी, सुमित त्रिपाठी, प्रफुल्ल पाठक, राम प्रकाश श्रीवास्तव, महेंद्र अग्रवाल, जगदीश चैनानी, गंगेश चौरसिया आदि बड़ी संख्या में सनातन धर्म मानने वाले शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!