डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ की ऐतिहासिक नगरी पर लगने वाले विशाल ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेला की शान डलमऊ महोत्सव के सकुशल आयोजन पर कलाकारों व संभ्रांत नागरिकों के सम्मान समारोह के साथ समाप्त हुआ। डलमऊ महोत्सव कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलने वाले डलमऊ महोत्सव के समापन के अवसर पर रविवार को ऐतिहासिक मेले के सकुशल आयोजन एवं डलमऊ महोत्सव के सकुशल संपन्न होने के अवसर पर नगर पंचायत डलमऊ के समस्त सभासद एवं व्यापारीगणों व पत्रकारो को पूर्व विधायक सरेनी धीरेंद्र बहादुर सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ एवं मेला व्यवस्थापक शुभम गौड़ के द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में अध्यक्ष श्री गौड़ ने बताया कि विशाल कार्तिक पूर्णिमा मेला जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना होता है। जिसकी तैयारी एक महीने पूर्व से करनी होती है एवं एक सप्ताह तक चलने वाले डलमऊ महोत्सव में जिसमें भारत संचार एवं सूचना मंत्रालय के सौजन्य से आए हुए कलाकारों की प्रस्तुति के सफल आयोजन करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है जिसकी दिन प्रतिदिन व्यवस्था देखना एक अत्यंत ही सराहनीय कार्य है। जिसमें मेला व्यवस्थापक शुभम गौड़ का अथक प्रयास भी सराहनीय रहता है। मेला सकुशल संपन्न हुआ। पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि डलमऊ महोत्सव का विधिवत समापन हुआ यह एक अध्यक्ष की कार्यकुशलता का परिचायक ही है। समापन पर अध्यक्ष ने सभी सभासदगणों एवं अधिकारियों कर्मचारियों व्यापारियों व पत्रकार बंधुओं का एवं नगर के सभी सम्मानित नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए मेले में अपार सहयोग के लिए उनको धन्यवाद दिया। इस मौके पर एसडीएम आसाराम वर्मा, सीओ अशोक सिंह, अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी, शुभम गौड़, लिपिक शोहराब अली, आशीष श्रीवास्तव, महेंद्र पटेल सहित नगर पंचायत के समस्त सभासद व कर्मचारी उपस्थित रहे।