Saturday, December 28, 2024
Homeरायबरेलीपीएम आवास के लाभार्थियों को मिली चाबी, हुआ गृह प्रवेश

पीएम आवास के लाभार्थियों को मिली चाबी, हुआ गृह प्रवेश

जिले भर के ब्लाकों में आयोजित किए गए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम
रायबरेली।
जिले भर में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया गया। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर नेरुवा में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण अन्तर्गत गृह प्रवेश एवं चाबी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डीपीआरओ गिरीश चंद्र्र, ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत जितेंद्र बहादुर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. जीबी सिंह, प्रधान रतीपाल रावत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं चाबी देकर ओमकार पुत्र बुद्धू, सुंदरा पत्नी लाला को ससम्मान गृह प्रवेश कराया। जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चंद्र ने प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा व गोद लिए आंगनबाड़ी केंद्र रायपुर नेरुवा, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय का औचक निरीक्षण का जमीनी हकीकत देखी। इस मौके पर एडीओ कोऑपरेटिव अभिषेक सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार शर्मा, सतीश कुमार, मोहित सिंह, रणविजय सिंह, युवा भाजपा नेता विजय कुमार, तेजबली, हरिप्रसाद, राममिलन, चंद्र्रभान, मायाराम आदि लोग मौजूद रहे। विकास खंड लालगंज में बीडीओ डॉक्टर अंजू रानी वर्मा ने जिलाध्यक्ष भाजपा रामदेव पाल के साथ संयुक्त कार्यक्रम में १० लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चाबी एवं १० लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र प्रदान किए। दो लाभार्थियों के यहां गृह प्रवेश का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। इस अवसर पर नोडल अधिकारी मोहन त्रिपाठी, एडीओ पंचायत शोएब आलम, ग्राम पंचायत अधिकारी फूलचंद, ग्राम विकास अधिकारी प्रेमचंद, अनिल वर्मा, शशांक गौतम, सुचित, हिमांशु सहित सभी ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे। सलोन ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को आवास की प्रथम किस्त की धनराशि डिजिटल के माध्यम से भेजे जाने के अवसर पर भाजपा विधायक अशोक कुमार कोरी ने ब्लॉक सभागार में १० लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास के आठ लाभार्थियों को उनके आवास की चाभी सौंपी गई। भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री आवास योजना के चयनित १८ लाभार्थियों में से १० लाभार्थी को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किया। आठ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपी। उन्होंने सूची गांव के प्रधानमंत्री आवास के कमलेश पुत्र रामकुमार, विनोद पुत्र हीरालाल को अपनी मौजूदगी में ग्रह पूजन कराकर गृह प्रवेश कराया। इस दौरान ब्लॉक परिसर में लगा कृषि मेला पूरी तरह से फ्लॉप रहा। ना तो किसान रहे और ना ही कृषि से जुड़े स्टाल लगाए गए। नोडल जिला कृषि अधिकारी रवि चंद्र प्रकाश की देखरेख में संपन्न हुआ। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरजेश सिंह, श्याम सुदर त्रिपाठी, प्रधान संघ अध्यक्ष रामकुमार जायसवाल, राजकुमार मिश्रा, अमृत लाल वर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहे। महराजगंज क्षेत्र के १५ लाभार्थियों ने लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री के हाथों से आवास प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा योजनान्तर्गत सभी लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त की धनराशि भी भेजी गई। बताते चलें कि लखनऊ स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित ग्राम विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आवास के लाभार्थियों को आवास का प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान विकास क्षेत्र के १८ में से १५ लाभार्थियों ने लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री के हाथों से आवास की चाभी प्राप्त की। यही नहीं मुख्यमंत्री द्वारा लाभार्थियों के खाते में आवास के लिए जारी पहली किस्त ४० हजार रुपए भी हस्तान्तरित किया गया। खंड विकास कार्यालय के ग्राम पंचायत अधिकारी वैभव मिश्र की अगुवाई में बस से लखनऊ पहुंचे १५ लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री से लाभ प्राप्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!