बच्चों के बेवजह धूमने पर रोक लगाएं अभिभावक : बृजेश कुमार राय
सलोन (रायबरेली)। तहसील सभागार में सीओ अमित सिंह अध्यक्षता में नवरात्रि व दशहरा पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आसपास के गांवों के प्रधान सहित संभ्रांत लोग शामिल हुए। आयोजित मीटिंग में सीओ अमित सिंह ने उपस्थित लोगों से रामलीला मंचन, दुर्गा पूजा, रावण दहन के स्थानों सहित पर्व से संबंधित पूरी जानकारी ली और कहा कि आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं। पर्व में किसी भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी और बिना अनुमति के क्षेत्र में कोई भी मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी। दुर्गा पूजा पंडाल में साउण्ड सिस्टम अनुमति के ही चलेगा। सीओ श्री सिंह ने कहा कि पूजा आस्था से होती तेज ध्वनि से नहीं। सरकार ने मस्जिदों और मंदिरों से हार्न उतरवा दिया है। पंडाल सार्वजनिक रास्ते में न लगाएं और कही बिना लाइसेंस के पटाखा बनाता मिले तो तुरंत सूचना दें। अभी हाल ही में घटना हुई है। बिजली, पानी की कहीं समस्या हो अभी से बता दें जिसका निस्तारण समय से कराया जा सके। सभी दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को आई कार्ड जरूर जारी किया जाना चाहिये। कोतवाल बृजेश कुमार राय ने कहा कि नई मूर्ति स्थापित करने लिए पमीशन जरूरी होगा वर्ना किसी भी नई परंपरा का शुभारंभ नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों को अतिक्रमण की परिधि से बाहर कर लें। दुकान के पास कम से कम इतनी तो जगह होनी ही चाहिए कि ग्राहक खड़े होकर खरीददारी कर सके। ग्राहक को सडक़ पर खड़े होना पड़ता है जो उचित नहीं है। पंडाल की साफ-सफाई कमेटी खुद करे और कस्बे में ई-रिक्शा की तादात बहुत ज्यादा है। सभी ऑटो और ई-रिक्शा के कागज होने चाहिए। नंबर प्लेट जरूर हो। अगर कोई भी ई-रिक्शा नाबालिग चलाता मिला तो उस पर कार्यवाही की जायेगी। अभिवावक इस पर ध्यान दें। बच्चों को बेवजह धूमने पर रोका-टोकी करें। अगर कोई भी पुलिस को आवारागर्दी करते मिला तो उस पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव रस्तोगी, चेयरमैन अशफाक चौधरी, समाजसेवी सुनील साहू, तनवीर अहमद, प्रधान अजय विश्वकर्मा, मुरारी लाल साहू, प्रधान मेवालाल साहू, प्रधान राजकुमार अग्रहरि, राकेश मौर्या, बब्लू सम्राट शेखर रस्तोगी समेत सैकड़ों की संख्या में संभ्रात व दुर्गा कमेटी के लोग उपस्थित रहे।