लापरवाहों को भाजपा विधायक ने लगाई कड़ी फटकार, दी हिदायत
नसीराबाद (रायबरेली)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के दूसरे दिन रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नसीराबाद में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सलोन भाजपा विधायक अशोक कोरी ने किया। इससे पूर्व अस्पताल पहुंचने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संजय जायसवाल और भाजपा के मंडल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर विशेष रुप से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल, चिकित्सा कक्ष, दवा वितरण कक्ष देखने के बाद महिला विभाग की ओर रुख किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में व्याप्त गंदगी पर नाराजगी व्यक्त की। अस्पताल के निरीक्षण में प्रसूताओं को दिया जाने वाला भोजन मीनू और गुणवत्ता के अनुरूप न पाये जाने पर उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक केवल नेताओं के दौरे के दिन ही अस्पताल आती हैं, उनकी लगातार गैरहाजरी के कारण महिला रोगियों और प्रसूताओं को परेशानी उठानी पड़ती है, और इन शिकायतों को उन्होंने गंभीरता से लिया। विधायक ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह में स्थिति में सुधार हो जाना चाहिए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा यह बताए जाने पर कि बिजली की उपलब्धता पर्याप्त नहीं है और अस्पताल का जनरेटर खराब है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव भेजें मैं विधायक निधि से जनरेटर उपलब्ध करा दूंगा। इस अवसर पर मुख्य रुप से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद हारुन, नामित सभासद रामेश्वर प्रसाद, नामित सभासद राम तिलक पासी, भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष चैतन्य सिंह भदौरिया, किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष चंदन सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहित सिंह, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. अर्पित कक्कड़, शैलेंद्र सिंह सहित तमाम चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।