सलोन (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेरहौ मजरे सलोन देहात के गांव की एक 35 वर्षीय महिला की सर्प दंश से दर्दनाक मौत हो गई। पूरे गांव में कोहराम मच गया मृतका के सुशील कुमार मौर्या जो घर पर होटल खोल रखे हैं। अपनी पत्नी के साथ मिलकर चाय समोसा एक छोटी सी दुकान चलाते है। जो रोज की भांति गुरुवार की सुबह उसकी पत्नी सावित्री चाय की भट्ठी की पुताई कर रही थी उसी बीच वहीं पास में बैठा जहरीला सर्प ने उसके पैर में डस लिया जिससे उसकी हालत बिगडऩे लगी उसके परिजन झाड़-फूंक कराने के लिए आसपास दौड़े परंतु हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसकी रास्ते में मौत हो गई। कोतवाली पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। आसपास के सैकड़ों लोग शोक संवेदना में हजारों लोग पहुंच कर शोक व्यक्त किया।