सलोन (रायबरेली)। कस्बा के ऊंचाहार रोड स्थित माता मंदिर गेट पर एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर समाजसेवी सुनील साहू की संस्था भगवती प्रसाद छेदीलाल स्मारक सेवा समिति द्वारा किया गया। इस शिविर में प्रसिद्ध डॉ ज्ञानेंद्र सिंह एमडी मेडसिन पीजीआई लखनऊ, डॉ. विकास उपाध्याय, एके यादव ने 350 मरीजों की नि:शुल्क जांच करके उन्हें दवाएं वितरित की। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी, पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रोहित गुप्ता, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुभम अग्रहरि और अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शेर अली, मोनू मौर्य, प्रदीप गौतम, योगेश, बीडीसी राम लखन शर्मा, भारत विकास परिषद से नगर अध्यक्ष नागार्जुन प्रसाद गुप्ता, अजय बाजपेई, बजरंग दल के जिला संयोजक अभिषेक तोमर, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष चौधरी साऊद, आदि लोग उपस्थित थे।