नाराज ग्रामीणों ने हाईवे जाम करके किया विरोध प्रदर्शन, समझाने पर माने
सतांव (रायबरेली)। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच मार्ग पर ओनई गांव के पास शनिवार की सुबह घर से गुरुबख्शगंज आ रहे बाइक सवार युवक को बछरावां की तरफ से आ रही तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। युवक के गांव वालों को जब इसकी सूचना मिली तो तो बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर रोड जाम कर दिया। लगभग एक घंटे तक जाम लगने के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह से जाम खुलवाया और लाश को कब्जे में ले लिया। जानकारी के मुताबिक ग्राम शेखापुर निवासी सोनू (23) पुत्र रामरतन सुबह लगभग दस बजे अपनी बाइक से गुरुबख्शगंज जा रहा था ओनई गांव के निकट सामने से आ रही इनोवा गाड़ी संख्या यूपी-32 एचएफ-7727 ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल सोनू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसकी सूचना जब परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। थोड़ी देर में मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और रोड जाम कर दिया ग्रामीण मांग कर रहे थे गाड़ी को तुरंत पकड़ा जाए। रोड जाम की सूचना क्षेत्राधिकारी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझा- बुझाकर किसी तरह से जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाद में दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रही गाड़ी को पुलिस ने पकड़ कर कब्जे में ले लिया है।