पुलिस ने ढोल बजाकर कराई मुनादी, कुर्की के समय बंद था मकान में ताला
लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के चिमनामऊ मजरे गोविंदपुर वलौली स्थित आरती तिवारी पत्नी करुणा शंकर उर्फ सर्वेश तिवारी के मादक पदार्थों की अवैध आय से अर्जित ताला बंद मकान को सीओ सिटी वंदना सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कुर्क कर दिया है। कुर्की की कार्यवाही के समय मकान में कोई नहीं था। मकान में बाहर से ताला बंद था। पुलिस ने दो और ताले बंद कर दिए हैं। इस कार्यवाही केसमय एसडीएम अजीत प्रताप सिंह, सीओ महिपाल पाठक, ग्राम प्रधान गोविंदपुरवलौली मनोज त्रिवेदी के सामने हुई है। सीओ सिटी वंदना सिंह ने बताया कि प्रशासन के द्वारा कुर्क किया गया मकान आरती देवी पत्नी करुणा शंकर उर्फ सर्वेश तिवारी के नाम है। आरती देवी को नोटिस भेजकर आय-व्यय का ब्यौरा मांगा गया था, जो की आरती देवी ने उपलब्ध नहीं कराया, जिससे यह माना गया कि चिमनामऊ का मकान सर्वेश तिवारी के द्वारा मादक पदार्थों के कारोबार से अर्जित आय के द्वारा ही खरीदा गया है। सर्वेश तिवारी मादक पदार्थ गांजे की खरीद-फरोख्त करता है। उसके खिलाफ थाना भदोखर में एनडीपीएस के दो मुकदमे दर्ज हैं। अन्य थानों में भी मुकदमा पंजीकृत हैं, जिसके चलते उसके खिलाफ यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी। मुकदमा डीएम के यहां चल रहा है। डीएम के निर्देश पर मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किया गया है। सीओ वंदना सिंह ने कहा कि कुर्की की कार्यवाही नियमानुसार की गई है। लाउडस्पीकर व नगाड़े से मुनादी भी करवाई गई है। उनके मकान पर नोटिस भी चस्पा कर दी गई है। साथ ही पुलिस ने अपना ताला बंद कर उसको सील भी कर दिया है। अब अगर मकान के सील बंद ताले से छेड़छाड़ की गई तो और भी कानूनी कार्यवाही हो सकती है। वर्तमान में सर्वेश तिवारी जमानत पर है। कुर्की की कार्यवाही के समय मिलएरिया, भदोखर पुलिस सहित लालगंज प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे।