लालगंज (रायबरेली)। लालगंज कस्बे के साकेत नगर मे गत 13 अगस्त को 11 वर्षीय बालक आदर्श की हुई हत्या के मामले में लालगंज पुलिस ने उसकी नानी शिवकली को हत्यारिन मानते हुए उसे जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि आदर्श का शव संदिग्ध हालत में चैनल में लटका हुआ मिला था। सूचना पर लालगंज पुलिस ने आदर्श के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। 23 अगस्त को मृतक आदर्श के पिता लल्लन ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि उसके पुत्र की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसे चैनल में लटकाया गया है। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जाए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लालगंज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमे के विवेचक क्राइम इंस्पेक्टर पंकज त्यागी ने बताया कि नाती आदर्श झगड़ालू किस्म का लडक़ा था। अपनी नानी से लड़ता झगड़ता रहता था। 13 अगस्त को भी आदर्श और उसकी नानी के बीच झगड़ा हुआ था। तभी नानी शिवकली ने नाती आदर्श का गला दबा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि शिवकली ने नाती की हत्या करना कबूल किया है, जिसके चलते उसे धारा 302 के तहत जेल भेजा गया है।