लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के बैसवारा डिग्री कालेज में शुक्रवार को मेधा सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया गया। इस मौके पर रायबरेली जनपद के गंगाराम बराती लाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज, बैसवारा इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गणेश विद्यालय इंटर कॉलेज ऐहार, सकल नारायण मेमोरियल पब्लिक स्कूल, पंडित दीनानाथ इंटर कॉलेज के 53 छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. महादेव सिंह ने तुलसी के दोहे के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सात बातों का ध्यान रखना को कहा। जिसमें आशा, विद्या, विवेक, विनय, साहस, सुकृत्य एवं सत्य प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि इन्हीं के द्वारा शिक्षा के साथ दीक्षा प्राप्त होगी। प्रोफेसर पुष्पा बरनवाल ने कहा कि कठिन परिश्रम एवं ईमानदारी के बलबूते सफलता प्राप्त की जा सकती है। इसलिए एक शिक्षार्थी को श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान गुरु जन और अच्छी पुस्तकों का चुनाव करना चाहिए। प्रोफेसर बीके भारद्वाज ने बच्चों को मोबाइल का सदुपयोग करने के साथ-साथ संयमित जीवन शैली अपनाने की सीख दी। बैसवारा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि गुणवत्ता परक शिक्षा के विषय में बच्चों को जागरूक किया। प्रबंधक देवेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके। इस मौके पर प्रबंधक ने महाविद्यालय की सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी छात्राओं को 11 हजार रुपए की धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया। प्राचार्य प्रोफेसर शीला श्रीवास्तव ने छात्र एवं छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेधा का सर्वत्र सम्मान होता है। इसी तरह मेहनत करते हुए आगे बड़े। कार्यक्रम का संचालन डॉ. केके दीक्षित ने किया। इस मौके पर डॉ. रमेश चंद्र यादव, डॉ. नवीन कुमार विश्वकर्मा, डॉ. आबिदी, डॉ. दीक्षा मिश्रा, डॉ. प्रिया दुबे, डॉ. मनोज कुमार, कमल कुमार सिंह, कार्यालय अधीक्षक अंजू सिंह, नीलम शुक्ला, अणिमा सिंह, कांची वाजपेई, रिचा तिवारी, पूजा श्रीवास्तव के अलावा मेधावी छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे।