शिवगढ़ (रायबरेली)। कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक कार्यालय में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष स्व. दिग्विजय सिंह की स्मृति में जिला सचिव दिनेश यादव के नेतृत्व में इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र कैसरबाग लखनऊ द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए 93 नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण कर 33 नेत्र रोगियों को मोतिया बिन्द ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। शिविर में कैसरबाग लखनऊ से आई सात सदस्यीय नेत्र टीम में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मो. नियाज ने शिविर में आए 93 नेत्र रोगियों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण किया। इस मौके पर जिला सचिव दिनेश यादव, आशीष त्रिवेदी, संजय सिंह, मोहम्मद रईस, अश्वनी अवस्थी, संतोष द्विवेदी, सत्येंद्र्र सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।