Tuesday, December 24, 2024
Homeरायबरेली18 को शिव बारात और 19 को होगा नगर भोज

18 को शिव बारात और 19 को होगा नगर भोज

बाबा जगमोहनेश्वर मंदिर में कार्यक्रम की रूपरेखा तय, तैयारियों में जुटे भक्त
रायबरेली।
बाबा जगमोहनेश्वर धाम चंदापुर मंदिर परिसर में गुरुवार को जगमोहनेश्वर न्यास ट्रस्ट के संरक्षक व छोटे राजा हर्षेन्द्र सिंह ने एक प्रेसवार्ता की। कमेटी के अध्यक्ष राघव मुरारका ने बताया कि 18 फरवरी महाशिवरात्रि को प्रात: चार बजे राज परिवार द्वारा जलाभिषेक किया जाएगा। इसके बाद जन सामान्य के लिए जलाभिषेक आरम्भ होगा। इस दौरान शिवभक्तों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए संपूर्ण मंदिर परिसर में बैरीकेटिंग करायी गयी है। बारह ज्योर्तिलिंग का एक विशाल दरबार बनाया जाएगा, जहां पर समस्त 12 ज्योर्तिलिंग के दर्शन होगें। अपरान्ह 11 बजे से दो बजे तक 101 यजमानो द्वारा सामूहिक रूप से बैठक कर भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग पर रुद्धाभिषेक किया जाएगा। रूद्राभिषेक में प्रयोग होने वाली पूजन सामग्री की व्यवस्था मंदिर परिसर से की जाएगी। सांय चार बजे बाबा की विशाल बारात राजकीय इंटर कालेज के द्वितीय मैदान से निकलेगी। बारात के मुख्य प्रभारी रिशम वर्मा ने बताया कि बाबा की बारात में लाइव भजन संध्या, शुभम नाशिक ढोल, देवानाशिक ढोल, वारसी बैण्ड पार्टी, बोस डीजे, डीजे किंग, जेके डीजे, दीप डीजे, सौरभ डीजे व दो दर्जन से अधिक अघोरियों के द्वारा ताण्डव नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। बाबा की बारात राजकीय इंटर कालेज के मैदान से अस्पताल चौराहा, हाथीपार्क होते हुए चंदापुर मंदिर मलिकमऊ रोड होते हुए रामकृपाल चौराहा, बुक मार्केट से घंटाघर, कैपरगंज व खोया मंडी होते हुए बस स्टेशन, दीवानी कचेहरी कोतवाली रोड से घंटाघर, सुपर मार्केट होते हुए बाबा के दरबार में रात्रि लगभग 10 बजे वापस आएगी। रात्रि 12 बजे से विवाह लग्न में शिव पार्वती का विवाह होगा तथा तीन कन्याओं के विवाह का आयोजन भी होगा, जिन्हें दहेज का भरपूर सामान दिया जाएगा। कार्यालय व्यवस्था प्रभारी प्रज्ञा रत्न मिश्रा ने बताया कि 19 फरवरी को पूर्व की भांति विशाल नगर भोज का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात जन सामान्य के लिए भंडारा प्रभू इच्छा तक चलेगा। आयोजन समिति से जुडे सुरेन्द्र कुमार शुक्ला (मंटू शुक्ला) ने बताया कि प्रतिदिन सांयकाल छह बजे से बाबा का फूलों से भिन्न-भिन्न प्रकार का श्रृंगार तथा सांय सात बजे बाबा की आरती होगी। आरती के पश्चात प्रतिदिन प्रसाद का वितरण किया जाता है। उक्त प्रेसवार्ता में कमेटी के सदस्य जगदीश चैनानी, पंकज अग्रवाल, विजय गुप्ता, गोल्डी, सरदार भूपेन्द्र सिंह, बृज मोहन सिंह, राजीव दीक्षित, रिशम वर्मा, मन्टू बदलानी, धर्मेन्द्र्र श्रीवास्तव, आशीष सविता, मंयक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!