रायबरेली। देश के गौरव का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज लगातार समाजवादियों द्वारा फहराया जा रहा है। सतांव विकास खंड के केलौली, बटौवा, कोरिहर, दुर्गाखेड़ा गांवों में जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव, हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी की अगुवाई में घर-घर जाकर महिलाओं, युवाओं के साथ तिरंगा झंडा लगाया गया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा इस देश की आजादी में हमारे नेताओं का बड़ी संख्या में बलिदान हुआ लोगों को यातनाएं मिली। अंग्रेजों ने हमारे समाज के बीच में जाति धर्म की बातें कर लड़ाई कराने की कोशिश की थी उसी प्रकार आज भाजपा के लोग भी जाति धर्म की लड़ाई कराकर सत्ता सुख ले रहे हैं। जबकि आरएसएस ने कभी राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया आज वह राष्ट्रभक्ति का ढिढोरा पीट रहें हैं। विधायक राहुल लोधी ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे लिए गर्व बात है। हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में झंडे लगाकर देश की एकता अखंडता के लिए कटिबद्ध रहना होगा। इस अवसर पर कृपा शंकर यादव, सुरेश पटेल, राजेश मौर्य, रामबहादुर पासी, अनिल कुमार, पप्पू यादव, जय सिंह सहित अनेकों ग्रामवासी मौजूद रहे।