ऊंचाहार (रायबरेली)। आपूर्ति विभाग की ई-पास मशीन का सर्वर स्लो होने के कारण राशन वितरण का कार्य अटक रहा है। चालू महीने में कोटे की सभी दुकानों में राशन वितरण पूरा करने की कोशिश की गई, लेकिन सर्वर और तकनीकी खराबी के कारण वितरण कार्य नहीं हो पा रहा है। इस कारण परेशान राशन कार्डधारक कोटेदारों पर भी नाराजगी जता रहे हैं। गांव-गांव मारपीट तक की नौबत आ रही है। परेशान कोटेदारों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। शासन के निर्देश पर बीते शनिवार से क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण शुरू हुआ है। क्षेत्र कर 125 राशन की दुकानें है। ई-पाश मशीन और वजन मशीन आपस में जुड़ी हुई है। इस सिस्टम को घटतौली रोकने के लिए शुरू किया गया है, लेकिन नई सिस्टम में कुछ मशीनों के काम नहीं करने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोटेदारों का कहना है कि ई-पास मसीन में सर्वर काम न करने के कारण वितरण का काम नहीं हो पा रहा है। लाभार्थी कोटे की दुकानों में बार बार दस्तक दे रहे हैं, किंतु राशन न मिलने के कारण वह कोटेदारों से भिड़ रहे है जिससे कई गांवों में मारपीट तक की स्थित बन जाती है। ब्लाक स्तर पर तैनात ऑपरेटर का कहना है कि यह समस्या ऊपर से है। ऐसी दशा में कोटेदार एक तरफ शासन की मंशा पूरी नहीं कर पा रहे हैं तो दूसरी ओर उन्हे लाभार्थियों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। सोमवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे कोटेदारों ने इस आशय का एक ज्ञापन एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी को सौंपा है, और जनहित में इस समस्या के तत्काल निराकरण की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से महेंद्र सिंह, सूरज पाल, सुनीता, मुन्नी देवी, राधेश्याम, रामफल, ऊषा देवी, संतलाल, राजरानी, राज कुमार, महेंद्र पांडेय, बुधराम, सुरेश कुमार, अमर जीत आदि मौजूद थे।