राघवपुर के कोटे का स्थान बदलवाने का दबाव बना रहे हैं सप्लाई इंस्पेक्टर
महराजगंज (रायबरेली)। ग्राम प्रधान के प्रभाव में आकर पूर्ति निरीक्षक द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के ही उचित दर दुकान पहुंचकर उसे सुनिश्चित स्थान से दूसरे स्थान पर चलाने के लिए कोटेदार पर जबरन दबाव बनाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी होते ही ग्रामीणों का हुजूम एकत्र हो गया जिसके बाद पूर्ति निरीक्षक को उल्टे पांव वापस भागना पड़ा। विरोध के बाद भी पूर्ति निरीक्षक कोटेदार को कार्यालय बुलाकर प्रधान के बताये स्थान पर दुकान संचालित करने का राग अलापते रहे।
बताते चलें कि बीते कुछ माह से विकास खंड के राघवपुर ग्राम सभा के उचित दर विक्रेता श्रीपाल की दुकान सस्पेण्ड चल रही थी। कोटा बहाल होने व राशन उठान के बाद वितरण के पहले ही दिन पूर्ति निरीक्षक अमर सिंह ने अचानक ही उचित दर दुकान पर पहुंचकर कोटेदार श्रीपाल को यह कहते हुए कि प्रधान ने बुलाया है जबरन गाड़ी पर बैठा लिया और आगे ले जाकर स्पष्ट शब्दों मे कहा कि अब यह दुकान यहां नहीं चलेगी, जहां ग्राम प्रधान कहेंगे वहीं चलेगी। मामले में कोटेदार श्रीपाल ने पूर्ति निरीक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान के कहने पर पूर्ति निरीक्षक उन्हे हैरान व परेशान कर रहे हैं। ग्रामीणों के इकट्ठा होने व विरोध करने पर पूर्ति निरीक्षक को वहां से वापस लौटना पड़ा। जिसके बाद कोटेदार को कार्यालय बुलाकर एक बार फिर दुकान की चौहद्दी का सत्यापन कराने आए कोटेदार पर एआरओ व सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा दबाव बनाया गया लेकिन कोटेदार ने बताई गई जगह की बात नहीं मानी। ग्रामीणों ने बताया कि चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान व कोटेदार के बीच तनातनी चल रही है, जिसको लेकर पूर्व में भी ग्राम प्रधान द्वारा विरोध किया गया और कोटेदार पर तरह तरह के आरोप लगा कोटा सस्पेन्ड कराया जा चुका है। कोटा बहाल होने के बाद प्रधान व उनके सहयोगी सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ मिलकर कोटेदार को बेवजह परेशान कर रहे हैं। मामले में पूर्ति निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि वह उचित दर दुकान की चौहद्दी का निरीक्षण करने गये थे ग्रामीणों को गलतफहमी हो गयी जिसके बाद वह वापस आ गये।