मंत्री मयंकेश्वरशरण सिंह करेंगे हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल का शुभारंभ
शिवगढ़ (रायबरेली)। क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही चार दिवसीय 66वीं ऐतिहासिक श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला सेमीफाइनल मैच सुल्तानपुर-गोला गोकरणनाथ के मध्य खेला गया, दोनों टीमों के मध्य खेला गया मैच बड़ा ही कांटे का रहा। जिसमें सुल्तानपुर पेनाल्टीसूट में 3-0 से विजयी रही। सुल्तानपुर टीम के कप्तान आदित्य यादव व रोहन सिंह और मोनीस अहमद द्वारा एक-एक गोल किया गया। दूसरा सेमीफाइनल मैच शाहजहांपुर और रामपुर के मध्य खेला गया, जो बड़ा ही रोमांचक है, मैच की समाप्ति तक दोनों टीमें 0-0 से बराबरी पर रही। शूटआउट में भी दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर रही। जिसके बाद सडेन डेथ में रामपुर के अनीस ने एक गोल मारकर रामपुर को 1-0 से जिता दिया। प्रबंधक एवं ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता, सचिव धीरेंद्र सिंह, पूर्व खिलाड़ी अजय सिंह द्वारा खिलाडिय़ों से संयुक्त रूप से परिचय प्राप्त कर सेमीफाइनल का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका जहां नेशनल रेफरी सलीम, सुनील चौधरी, कवि यादव, असलम ने निभाई तो वहीं स्कोरर की भूमिका संतोष, अबू, ईशू द्वारा निभाई गई। एंकरिंग शिक्षक शैलेंद्र सिंह द्वारा की गई। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह, रामनरेश मेहता, लक्ष्मी नारायण, सुनील शुक्ला, डॉ. बृजेश सिंह, अभिषेक मिश्र, हरिबहादुर, राजबहादुर सिंह, अरुण, अरविंद, जितेंद्र सिंह, अरुण त्रिवेदी, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, गिरिजेश श्रीवास्तव, दुर्गेश अवस्थी, अजय पांडेय, गयेन्दु सिंह आदि मौजूद रहे। आज होने वाले फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यमंत्री मयंके शरण सिंह उपस्थित रहेंगे। राज्यमंत्री द्वारा सीएचसी में बने कोविड भवन का भी लोकार्पण किया जाएगा।