Monday, December 23, 2024
Homeरायबरेलीसम्मान से खिलाडिय़ों का होता है उत्साहवर्धन : राज दीक्षित

सम्मान से खिलाडिय़ों का होता है उत्साहवर्धन : राज दीक्षित

लखनऊ ने ढेकवा को आठ रनों से पराजित कर कप पर जमाया कब्जा

शिवगढ़ (रायबरेली)। नगर पंचायत के ढेकवा में आयोजित जय बनवारी वीर बाबा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में लखनऊ ने रामशरन इलेवन ढेकवा को आठ रनों से पराजित कर कप अपने नाम कर लिया। गौरतलब हो कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच लखनऊ व रामशरन इलेवन ढेकवा के मध्य खेला गया, जिसमें लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में छह विकेट के नुकसान पर ९८ रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ढेकवा टीम आठ ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर ९१ रन ही बना पाई। इस प्रकार से लखनऊ ने ढेकवा को आठ रनों से पराजित कर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द सीरीज ढेकवा टीम के अमन सिंह को दिया गया। वहीं बेस्ट बैट्समैन का खिताब लखनऊ के कार्तिक को, बेस्ट बॉलर का खिताब ढेकवा के युवराज को, बेस्ट दर्शक का अवार्ड प्रेमशंकर शर्मा को दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी राजू भैया उर्फ राज दीक्षित हरियाणा वाले ने विजेता, उपविजेता टीम को कप, नगद पुरस्कार एवं दोनों टीमों के खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। राज दीक्षित की तरफ से चार छक्कों पर २१ सौ रुपए, हैट्रिक विकेट पर २१ सौ रुपए का नगद पुरस्कार था। लक्ष्य को हासिल करने वाले खिलाडिय़ों को श्री दीक्षित ने नगद पुरस्कार देकर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया। श्री दीक्षित ने कहा कि सम्मान से खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन होता है अन्य युवाओं को भी आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। रोचक एवं रोमांचक कमेंट्री ध्यानू पांडेय द्वारा की गई। वहीं निष्पक्ष एंपायर की भूमिका गौरव त्रिवेदी, अभय दीक्षित ने तो स्कोरर की जिम्मेदारी शनी गुप्ता ने निभाई। आयोजक कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी राज दीक्षित, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राजेश त्रिवेदी, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, अमित मिश्रा, दीपक अवस्थी, अंगद राही को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व प्रधान एवं सभासद प्रतिनिधि राज बहादुर सिंह, अखिलेश सिंह, ध्यानू पांडेय, रिंकू द्विवेदी, मुन्ना सिंह, पिंकू, भजन सिंह, विवेक शुक्ला, अभिषेक त्रिपाठी, राहुल सिंह, सुशील सिंह, योगेश पांडेय, राम प्रकाश मौर्य आदि लोगों द्वारा किया गया। इस मौके पर हरिश्चंद्र गुप्ता, सोनू पांडेय, भारत चौरसिया सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

अंगद राही
अंगद राही
अंगद राही मूल रूप से शिवगढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस समय वरिष्ठ संवाददाता के रूप में ‘वॉयस ऑफ रायबरेली’ से जुड़े हुए हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में काम करने का करीब 12 वर्ष का अनुभव है। जनसमस्याओं की खबरों को प्रमुखता देते हैं। हर क्षेत्र की खबर में मजबूत पकड़ है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!