Tuesday, December 24, 2024
Homeसाहित्यनामासपा नेता की मां के निधन के शोक की लहर

सपा नेता की मां के निधन के शोक की लहर

शिवगढ़ (रायबरेली)। थाना क्षेत्र अन्तर्गत लक्ष्मनपुर मजरे असहन जगतपुर गांव के रहने वाले पूर्व बछरावां प्रधान संघ अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान संघ प्रदेश सचिव देवतादीन पासवान की मां एवं पत्रकार ओम प्रकाश रावत की दादी मां रामदुलारी पत्नी स्वर्गीय पंचमलाल का 92 वर्ष की आयु में रविवार को आकस्मिक निधन हो गया। जिनके निधन की खबर से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जिनका अंतिम संस्कार सोमवार को पूर्वाहन 11 बजे गांव में ही किया गया। अंतिम संस्कार के साथ हुई दिवंगत रामदुलारी पंचतत्व में विलीन हो गई। देवतादीन पासवान ने अपनी मां रामदुलारी पिता पंचमलाल के नाम से तिलेण्डा-हलोर सम्पर्क मार्ग पर असहन जगतपुर में रामदुलारी पंचमलाल पब्लिक स्कूल के नाम से वर्षों पूर्व शिक्षा की ज्योति जलाई थी जो एक विशाल वटवृक्ष का रूप ले चुका है। जिसकी छांव में क्षेत्र के छात्र-छात्राओं का भविष्य संवर रहा है। सपा नेता एवं पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष देवतादीन पासवान की मां के निधन की खबर सुनकर सपा विधायक श्यामसुन्दर भारती, पूर्व जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह वर्मा, समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भानु प्रताप पटेल, मायाराम रावत, पूर्व गूढ़ा प्रधान अवधेश रावत, राकेश कुमार, कमलेश कुमार, गंगा बाबू, अभिषेक रावत आदि लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

Voice of Raebareli
Voice of Raebareli
हम लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित मीडिया पोर्टल हैं। हम इसके जरिए उन खबरों को सामने लाना चाहते हैं जिन पर बात तक करने के लिए जल्दी कोई तैयार नहीं होता है। जनपक्षधर पत्रकारिता को बढ़ाव देना ही हमारा उद्देश्य है। इसमें आप सबका सहयोग आपेक्षित है। तभी हम ‘सत्य भी, सत्याग्रह भी’, की उम्मीद को पूरा कर सकेंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!