महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज-बछरावां मार्ग स्थित बल्ला मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुआ एक युवक मृत अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए, शव की शिनाख्त हो जाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते चलें कि सुबह क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला मोड़ के पास लहूलुहान शव पड़ा देखा गया, जिसकी जानकारी लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। कोतवाली पुलिस ने आस-पास के थानों से शिनाख्त करने पर मृतक की पहचान शैलेन्द्र सिंह (35) पुत्र महादेव निवासी सोनिया नगर रायबरेली के रूप में हुई। परिजनों के मुताबिक वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। परिजनों ने बताया कि शैलेन्द्र अपनी पत्नी के साथ शिवगढ़ स्थित ससुराल जा रहा था, रास्ते में ही वह पत्नी से बिछड़ गया। उसके बाद से ही पत्नी द्वारा लगातार उसकी खोजबीन की जा रही थी। मामले में कोतवाल जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।