आजादी के अमृत महोत्सव पर सभी देशवासी अपने देश की एकता अखंडता और राष्टï्रीय सुरक्षा के हितों की रक्षा करने की प्रतिबद्धता के साथ ही देश के आन-बान-शान का प्रतीक अपने प्यारे तिरंगे पर किसी भी प्रकार की आंच न आने देने की प्रतिज्ञा लें। यह आजादी महापुरूषों के असीम त्याग और बलिदान का नतीजा है। सम्प्रदायिक सौहार्द का परिचय देते हुए सभी आजादी के इस महापर्व को हर्षोल्लास के साथ मनायें। रायबरेली पुलिस जनपदवासियों की सेवा को सदैव तत्पर है। जनपदवासियों की स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें।
आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक रायबरेली।