डलमऊ (रायबरेली)। असहनीय दर्द होने पर गर्भवती महिला की हालत गंभीर हो गई जिसे परिजन आनन-फानन डलमऊ सीएचसी ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। महिला की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे पहाड़ सिंह मजरे करकसा निवासी बदलू की 22 वर्षीय पुत्री जानकी का विवाह करीब एक वर्ष पूरे लाला मजरे अटौरा निवासी रमेश के साथ हुई थी, बदलू की पुत्री जानकी करीब 15 दिन पूर्व ही अपने मायके आई हुई थी। शनिवार की देर रात करीब 1:30 बजे गर्भवती महिला को असहनीय पीड़ा होने लगी जिस पर परिजन आनन-फानन उसे डलमऊ सीएचसी ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित किया है, महिला की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार महिला को जुड़वा बच्चे होने की पुष्टि की गई थी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई।