Wednesday, January 8, 2025
Homeरायबरेलीऊंचाहारसंचार क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एनटीपीसी ऊंचाहार को मिले...

संचार क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एनटीपीसी ऊंचाहार को मिले कईं नेशनल अवार्ड

ऊंचाहार (रायबरेली)। विद्युत उत्पादन, कार्य निष्पादन एवं सामुदायिक क्षेत्र में कीर्तिमानों के झंडे गाढ़ने के साथ-साथ एनटीपीसी ऊंचाहार ने संचार क्षेत्र में भी विभिन्न कार्यकलापों में राष्ट्रीय स्तर के कईं पुरस्कारों को हासिल करके अपनी समग्र गुणवत्ता का शानदार परिचय दिया है।हाल ही में आयोजित पब्लिक रिलेशन काउंसिल ऑफ इंडिया ने मैंगलूरू में आयोजित कार्यक्रम में एनटीपीसी ऊंचाहार को पब्लिक सर्विस एडवर्टीजमेंट, इंटर्नल चैनल, डिजिटल पब्लिशिंग व रूरल कम्यूनिकेशन कैम्पेन के पुरस्कारों को जीता। पब्लिक रिलेशन सोसाएटी ऑफ इंडिया ने रायपुर में आयोजित ग्लोबल कम्यूनिकेशन कॉन्कलेव के दौरान एनटीपीसी ऊंचाहार को बेस्ट हाऊस जर्नल व बेस्ट स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अवार्ड से नवाजा। उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ अरुण साव द्वारा जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा को प्रदान किए गए।

अवार्ड हासिल होने पर परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें इसकी निरंतरता बनाए रखनी है और भारत सरकार के मिशन आत्मनिर्भर भारत की भावना को सभी क्षेत्रों में साकार करना है। अवार्ड हासिल होने से जहां टीम का उत्साह बढ़ता है वहीं और अच्छा प्रदर्शन करने की भावना सुदृढ़ होती है।
मानव संसाधन प्रमुख रूमा डे शर्मा ने अवार्डों की प्रासंगिकता तथा उनके महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि मानव संसाधन विभाग अपने कार्यक्षेत्र के सभी मापदंडों पर खरा उतरने के प्रति संकल्पित है। परियोजना में आयोजित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. दिशा अवस्थी ने इन पुरस्कारों को परियोजना प्रमुख को सौंपा।

जितेन्द्र यादव
जितेन्द्र यादव
जितेन्द्र यादव पिछले एक दशक से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। इनकी शैक्षिक योग्यता परास्नातक (एम.ए. अंग्रेजी साहित्य) है। सी न्यूज़ से 2011 में रिपोर्टिंग से शुरू हुआ सफर, जनसमर्पण, अमर उजाला, डेली न्यूज़ ऐक्टिविस्ट और कैनविज टाइम्स होते हुए ''वॉयस ऑफ रायबरेली.कॉम'' तक पहुंच चुका है। जितेन्द्र मूल रूप से ऊंचाहार क्षेत्र के रहने वाले हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!