शिवगढ़ (रायबरेली)। थाना क्षेत्र अन्तर्गत खजुरों स्थित शिव मन्दिर पर आकाशीय बिजली गिरने से गांव में हडक़म्प मच गया। वज्रपात से मन्दिर में लगी टाइल्स टूटकर गिरने के साथ ही बैठे कबूतरों की झुलसकर मौत हो गई हालांकि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। गौरतलब हो कि गुरुवार की सुबह करीब सात बजे हो रही मूसलाधार बारिश के बीच तेज कडक़ आवाज के साथ खजुरों स्थित सगरा के पास बने शिव मन्दिर पर आकाशीय बिजली गिरने से मन्दिर में लगी टाइल्स के टुकड़े टूटकर मन्दिर परिसर में छटक गये। बारिश थमने के बाद मंदिर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा तो मन्दिर में लगी टाइल्स जगह-जगह उखड़ गई थी और टाइल्स के टुकड़े इधर-उधर छटके पड़े थे। ग्रामीणों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर के अन्दर बैठे दो कबूतरों की झुलस कर मौत हो गई है।