रायबरेली। उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव से मुलाकात कर रतापुर चौराहा पर फैजाबाद रोड निर्माण में एनएचएआई द्वारा दुकाने हटाये जाने के सम्बन्ध में मांग-पत्र सौंपा। व्यापारियों ने दिये गये मांग-पत्र के माध्यम से मांग किया कि रतापुर चौराहे से एनएच द्वारा हाइवे रोड निर्माण के कारण दुकानदारों को 28 जुलाई तक हटाने का आदेश दिया गया है। जिलाध्यक्ष श्री बग्गा ने कहा कि दुकानदारों को आने वाले त्योहार नागपंचमी, रक्षाबंधन तथा स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए समय दिया जाए, दुकानदार स्वेच्छा से एनएच के आदेश का पालन करेंगे। प्रांतीय संगठन मंत्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि दुकानदारों को समय दिया जाना न्यायहित में अति आवश्यक है ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रान्तीय संगठन मंत्री मुकेश रस्तोगी, नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, नगर महामंत्री अतुल श्रीवास्तव, युवा जिलाध्यक्ष सत्यांशु दुबे, युवा जिला महामंत्री अनुज त्रिवेदी, दिनेश सिंह, धनंजय मिश्र, प्रहलाद सिंह, सूर्यभान सिंह, जयबक्श सिंह, मनीष सोनकर, मुन्ना सिंह, आकाश, मनीष सिंह, रंजीत, जय बक्श सिंह, मो. इस्लाम, विजय श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, आदि व्यापारी उपस्थित रहे।