रायबरेली। भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के जन्मदिन की 72वीं वर्षगांठ के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग रायबरेली द्वारा छाया चित्र प्रदर्शनी “कहानी भारत माँ के सच्चे सपूत की” चित्र प्रदर्शनी विकास खण्ड राही के सभागार मे लगाई गई। जिसका फीता काटकर शुभारंभ विधायक सदर श्रीमती आदिति सिंह ने किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया प्रदर्शनी की सुंदरता को देखकर प्रशंसा की। प्रधानमंत्री के जीवन व्यक्तित्व पर आधारित व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं नीतियों पर आधारित प्रदर्शनी विकास खण्ड राही रायबरेली में 17 से 23 सितंबर तक लगी रहेगी, जिसको आम जनमानस देखने के लिए विकास खण्ड राही में आमंत्रित है। अधिक से अधिक लोग आये और प्रधानमंत्री के जीवन व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी के चित्रण को जाने और समझे। सम्मानित जन, एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पकार, माँ भारती के अनन्य साधक, भारतीय जन आकांक्षाओं के प्रतिबिंब, विश्व नेता, भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की 72वीं वर्षगांठ के अवसर पर उनके जीवन के विविध पहलुओं से परिचय कराती एक छाया चित्र प्रदर्शनी “कहानी भारत मां के सच्चे सपूत की” का अवलोकन विधायक सदर श्रीमती आदिति सिंह के साथ खण्ड विकास अधिकारी सहित आदि ने किया।