शिवगढ़ (रायबरेली)। श्री शिव कुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इंटर कॉलेज में चल रहे प्राथमिक शिक्षा वर्ग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयदशमी उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में पारम्परिक तरीकों से शस्त्र का पूजन किया गया। मुख्य वक्ता राहुल ने बताया कि आज का दिन हिंदू समाज के लिए महत्वपूर्ण है। देश के अन्दर घोर अंधकार था, समाज बिखरा हुआ था। हिंदू समाज बहुत ही निराशा में जी रहा था। तब आज के ही दिन डा. हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की। उन्होंने बताया कि संघ साल में छह उत्सव मनाता हैं, जिसमें विजयादशमी एक है। विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है, उन्होंने कहा कि शक्ति की आराधना करके हमें समाज को मजबूत बनाना है। शक्तिशाली का समाज में सम्मान होता है। शक्ति ग्रहण करने के बाद हम धर्म का संरक्षण करते हैं न कि किसी दूसरे पर आक्रमण करते हैं। रावण को जलाने का तात्पर्य अधर्म को जलाने से और उससे सीख लेना है। संघ कार्य ईश्वरीय कार्य है। भारत का विजय रथ चल चुका है, जिसे कोई रोक नहीं सकता है। इस दौरान वर्ग कार्यवाह मनोज जिला कार्यवाह अमित, जिला प्रचारक अमरजीत, जिला सह कार्यवाह गयेंदु सिंह, खंड कार्यवाह अंकुर, खंड संचालक अमर सिंह, गण शिक्षक एवं हरचंदपुर खंड कार्यवाह राजनाथ,सह खंड संचालक संतोष, खंड बौद्धिक प्रमुख रामेश्वर सिंह, जिला धर्म जागरण संयोजक रामजी, खंड प्रचारक मधुमय, विनय त्रिवेदी, वर्ग मुख्य शिक्षक ओम प्रकाश, जिला प्रचार टोली सदस्य अंगद राही सहित भारी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।