ऊंचाहार (रायबरेली)। वकालत के पेशे में काम करते समय अपराधियों के संपर्क में आने के बाद पुलिस का आरोप है कि एक वकील असलहों की तस्करी का धंधा करने लगा। पुलिस ने उसके पास से आठ तमंचा और कारतूस बरामद किया है। जबकि उसका एक सहयोगी मौके से फरार हो गया है। पुलिस को यह कामयाबी क्षेत्र के मनीरामपुर पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान मिली है। इस बाबत कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि डीह थाना क्षेत्र के गांव जमुनिहा मजरे लोधवारी निवासी नरेंद्र बहादुर यादव पेशे से वकील हंै। वकालत के दौरान अपराधियों से संपर्क में आने के बाद यह उन्हे असलहों की आपूर्ति करने लगा है। शनिवार की शाम को यह अपने साथी रामबाबू सोनी के साथ बाइक से असलहों की खेप लेकर जा रहा था। पुलिस ने जब उसे रोका और तलाशी लेनी चाही तो मौका पाकर रामबाबू मौके से भाग गया है। जबकि वकील के पास झोले से आठ अवैध असलहे और कारतूस बरामद हुए है। इसके विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्जनों मामले पंजीकृत हैं। मुकदमा लिखकर जेल भेजा जा रहा है।