रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के निर्देशन में विगत छह अगस्त को दीवानी न्यायालय परिसर में आर्बिट्रेशन के वादों के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। विशेष लोक अदालत में लम्बित मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निपटाये जाने से वादकारियों को सुलभ व सुगम न्याय प्राप्त होता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अभिनव जैन ने बताया कि इस विशेष लोक अदालत में आर्बिट्रेशन के दो वादों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया हुआ तथा कुल 60,828 का समझौता कराया गया।