रायबरेली। भारत विकास परिषद रायबरेली द्वारा लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन एक स्थानीय होटल में किया गया। मुख्य अतिथि लता सिंह, निर्णायक करूणा गुप्ता, अध्यक्ष वीके अग्निहोत्री, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव, सप्ताह संयोजिका नीलिमा श्रीवास्तव, सह संयोजक कमलेश चंद श्रीवास्तव कार्यक्रम संयोजिका मधु कक्कड़, सह संयोजक राकेश कक्कड, डॉ. अमिता खुबेले आदि ने सामूहिक रूप से स्वामी विवेकानंद व भारतमाता के चित्रों पर दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की संयोजिका मधु कक्कड़ ने, प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी देकर प्रतियोगिता प्रारंभ कराई। संचालन डॉ. अमिता खुबेले एवं सीमा श्रीवास्तव ने किया। भारत विकास परिषद प्रतिवर्ष संस्कृति सप्ताह में अनेकों प्रतियोगिताएं प्रतिवर्ष कराता है। मुख्य अतिथि लता सिंह को वीके अग्निहोत्री, राजा राम मौर्य, जयशंकर बाजपेई निर्णायकों करूणा गुप्ता, रवि प्रताप सिंह, बबीता दीक्षित, मीना दीक्षित को रश्मि इंद्र्रायण, अंजू बाला मौर्या, मधु कक्कड़, विनिता बाजपेई, ममता अग्रवाल, शशि प्रभा मिश्रा ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एकल नृत्य में कनिष्ठ वर्ग में शिया सोनी प्रथम, खुशी सोनी द्वितीय और प्रियांशी कुशवाहा तृतीय रहीं। वरिष्ठ वर्ग में अंशिका भारती प्रथम, इशिता द्वितीय और वैष्णवी तृतीय स्थान पर रहीं। सामूहिक नृत्य में कनिष्ठ वर्ग में बीएएसएन स्कूल प्रथम, राइजिंग चाइल्ड द्वितीय और रायबरेली पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर तथा सामूहिक नृत्य वरिष्ठ वर्ग में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर प्रथम और रियान इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम में डॉ. आरबी श्रीवास्तव, प्रांतीय उपाध्यक्ष नवल किशोर बाजपेई, सचिव राजाराम मौर्य, कोषाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद बाजपेयी, राकेश कक्कड़, अरविंद श्रीवास्तव, अम्बरीश अग्रवाल, राकेश मिश्रा, शिव कुमार गुप्ता, अशोक मिश्रा, दिवाकर द्विवेदी, ज्योति सिंह, केके श्रीवास्तव, इन्दर चन्द जैन आदि उपस्थित रहे।