डलमऊ (रायबरेली)। क्षेत्रीय लेखपाल सत्य प्रकाश यादव पर एक व्यक्ति ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे गंजबड़ेरवा निवासी दुर्गा प्रसाद पुत्र बदलू ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि सोमवार को समय लगभग दस बजे दिन में गांव के ही भारतलाल पुत्र श्रीराम व क्षेत्रीय लेखपाल सत्य प्रकाश द्वारा प्रार्थी की पैतृक बाग जिसमें आम, महुआ, जामुन इत्यादि के पेड़ लगे हुए हैं। बिना किसी आदेश के क्षेत्रीय लेखपाल व भरतलाल की मिली भगत से प्रतिपक्षी को कब्जा दे रहे थे। जब मैंने विरोध किया तो सभी लोग एक राय होकर प्रार्थी को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मार देने की धमकी दिया, तथा क्षेत्रीय लेखपाल ने कहा कि जो मैं कर रहा हूं मुझे करने दो नहीं तो फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भिजवा दूंगा। क्षेत्रीय लेखपाल सत्यप्रकाश एवं भारतलाल ने आर्थिक लाभ लेकर प्रतिपक्षियों को कब्जा देने का आरोप लगाया है। पीडि़त व्यक्ति ने उक्त प्रकरण की जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।