ऊँचाहार (रायबरेली)। तहसील क्षेत्र के उमरन गाँव में हुई दिहाड़ी मजदूर की हत्या के मामले में पुलिस ने आला कत्ल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।बताया जा रहा है कि आरोपी का दिमागी संतुलन ठीक नहीं रहता है। सलोन कोतवाली क्षेत्र के उमरन गाँव निवासी रामखेलावन पासी उर्फ घसीटे 50 वर्ष मंगलवार की शाम खेत में बोई गेंहू की फसल की सिंचाई करके घर पहुंचा और वहां से बाजार जाने के लिए निकला, जिसके बाद घर वापस लौटकर नहीं आया।बुधवार की सुबह उसका रक्तरंजित अवस्था में शव एक दुकान के पास पड़ा हुआ पाया गया।शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में परिजनों के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ऊंचाहार सलोन मार्ग को जाम कर दिया।सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, सीओ सलोन प्रदीप कुमार, सीओ सदर अमित सिंह, सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौवहार, एसडीएम सिदार्थ चौधरी के अलावा सलोन, डीह, नसीराबाद, ऊंचाहार थाने की फोर्स के अलावा एसओजी व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।आलाधिकारी ग्रामीणों को समझाते रहे लेकिन लोगों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ जोरों पर था।कुछ देर बाद पुलिस ने जिस जगह रामखेलावन का शव मिला था, उसी घर के मालिक राहुल मिश्रा के कपड़े पर मिले खून के धब्बों ने पुलिस के शक को यकीन में बदल दिया।जिसके बाद पुलिसिया पूछताछ में उसने कुल्हाड़ी से रामखेलावन के हत्या किये जाने की बात कबूली।पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कुल्हाड़ी को भी बरामद किया।मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सलकांती देवी की तहरीर पर राहुल मिश्रा व कुछ अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। और आर्थिक मदद भी दिलाने का आश्वासन दिया है।पुलिसिया कार्यवाई से संतुष्ट ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म किया, इस दौरान लगभग 6 घण्टे ऊंचाहार सलोन मार्ग जाम रहा।इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि आलाकत्ल सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके मुताबिक कार्यवाई की जायेगी।