Tuesday, December 24, 2024
Homeरायबरेलीरोटरी क्लब के मेगा स्वास्थ्य शिविर में 594 मरीजों का परीक्षण

रोटरी क्लब के मेगा स्वास्थ्य शिविर में 594 मरीजों का परीक्षण

जरुरतमंदों को फ्री चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना क्लब का प्रमुख ध्येय: अरविंद
रायबरेली।
रोटरी क्लब के द्वारा जिले के मनेहरू स्थित रामपाल सिंह स्मृति लॉ कॉलेज मे एक दिवसीय विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ रोटरी क्लब रायबरेली के पूर्व अध्यक्ष राजीव भार्गव, रामपाल सिंह स्मृति लॉ कॉलेज के प्रबंध निदेशक यशपाल सिंह, रोटरी क्लब रायबरेली के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। रोटरी क्लब अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने आए हुए चिकित्सकों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा जरूरतमंद और निर्धन लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना रोटरी क्लब का प्रमुख ध्येय है। उन्होंने बताया रोटरी सेवा सदन में नि:शुल्क चिकित्सीय सुविधाएं नियमित रूप से उपलब्ध है। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजीव भार्गव ने रोटरी क्लब एवं रोटरी सेवा सदन द्वारा चलाई जा रही सेवाओं के विषय में बताया। टेंडर पाम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ एवं रामा मेडिकल कॉलेज, कानपुर से आई हुई वरिष्ठ एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा 594 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया गया। मनहेरू एवं आसपास के लगभग एक दर्जन गांवों से आए मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें मुफ्त चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। शिविर में मुफ्त चिकित्सा परामर्श, कार्डियोलॉजी स्क्रीनिंग, आर्थोपेडिक परामर्श, डेन्टल से संबंधित जांच, स्त्रियों मे होने वाले रोगों के लिए आए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विश्रुत भारती, डॉ. मो. वजी उर्राहमान, डॉ. प्रज्ञा गुप्ता, डॉ. नीरज रंजन, डॉ. वरुण गंगवार, डॉ. हर्ष कुमार, डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ. स्वर्णिम सिंह, डॉ. आतिया मुसर्रत, डॉ. फरहत राना, नर्सेज और ईसीजी तकनीशियन शामिल रहे। मौके पर मरीजों का मधुमेह, ईसीजी, पल्स आदि की जांच एवं परीक्षण भी नि:शुल्क किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी ने चिकित्सकों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। रामपाल सिंह स्मृति लॉ कालेज के प्रबंध निदेशक वरिष्ठ अधिवक्ता यशपाल सिंह ने रोटरी क्लब के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उमेश सिकरिया, संजय जिवनानी, रोटरी क्लब सचिव संजय श्रीवास्तव, विवेक सिंह, गोविंद खन्ना का सहयोग सराहनीय रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!