रायबरेली। टीकाकरण का जो कार्य रोटरी क्लब रायबरेली द्वारा पिछले 28 वर्षों से किया जा रहा है वो बेमिसाल है। उक्त उदगार रोटरी बाघ सिंह पन्नू द्वारा रोटरी क्लब रायबरेली द्वारा संचालित रोटरी सेवा केंद्र में रोटरी के संस्थापक पाल पी. हैरिस की कांस्य प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर कही। रोटरी क्लब रायबरेली के स्वर्ण जयंती वर्ष पर रोटरी के संस्थापक पाल पी. हैरिस की कांस्य प्रतिमा की स्थापना की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी डिस्ट्रिट 3120 के डिस्ट्रिक गवर्नर रोटरी सुनील बंसल उपस्थित रहे। उन्होंने कांस्य प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उसका लोकार्पण किया। इस अवसर पर रोटरी बंसल के साथ पंजाब से पधारे पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर रोटरी बाघ सिंह पन्नू एवं रोटरी केके श्रीवास्तव ने रोटरी क्लब रायबरेली द्वारा संचालित सिलाई केंद्र एवं कंप्यूटर केंद्र का निरीक्षण किया और उपस्थित छात्रों से संवाद किया। रोटरी क्लब रायबरेली के अध्यक्ष रोटरी राकेश कक्कड़ द्वारा अंग वस्त्र पहना कर अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि का जीवन परिचय रोटरी कपिल कपूर एवं विशिष्ठ अतिथि का जीवन परिचय रोटरी अमित जैन द्वारा सभा में दिया गया। कार्यक्रम अधिकारी रोटरी उमेश सिकरिया ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों के प्रति आभार वक्त किया । इस अवसर पर रोटरी एसएल चांदवानी, रोटरी आरके सोनी, रोटरी पीएस सलूजा, रोटरी वीएन गुप्ता, रोटरी विकास दीक्षित, रोटरी संजय जीवनानी, रोटरी ऋषि अग्रवाल, राजेश वर्मा, राजेश शर्मा, सचिन मेहरोत्रा, राकेश चंदानी, ललित चांडक, सिद्धार्थ जैन, राकेश पांडेय, गोविंद खन्ना आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रोटरी विवेक सिंह द्वारा किया गया।