Monday, December 23, 2024
Homeरायबरेलीरोक के बावजूद ट्रैक्टर-ट्रालियों से हुआ मूर्ति विसर्जन

रोक के बावजूद ट्रैक्टर-ट्रालियों से हुआ मूर्ति विसर्जन

दिन भर हुई बारिश से भू-विसर्जन स्थल पर लगा अव्यवस्थाओं का अंबार
डलमऊ (रायबरेली)।
शारदीय नवरात्र समापन के पश्चात विजयदशमी के दिन विभिन्न जनपदों एवं क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने भारी बारिश के बीच ही देवी की प्रतिमाओं का भू-विसर्जन किया। पुलिस प्रशासन की कड़ी मुस्तैदी की बीच श्रद्धालुओं को सुरक्षित गंगा स्नान कराया गया। विजयदशमी पर विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं द्वारा देवी की प्रतिमाओं को डलमऊ गंगा घाट पर लाया गया। यहां पर गंगा नदी के तट पर प्रशासन के निर्देश पर खोदे गए गड्ढों में देवी की प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया। देर शाम तक कुल 446 प्रतिमाओं को श्रद्धालुओं द्वारा डलमऊ गंगा घाट पर लाया गया जिसमें से 167 बड़ी प्रतिमा और 279 छोटी देवी देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया। जबकि गंगा घाट पर बना कंट्रोल रूम बारिश की वजह से भीग गया था। देवी की प्रतिमाओं का विसर्जन कराने के लिए प्रशासन द्वारा खोदे गए गड्ढ़े में पानी की मात्रा अधिक थी, श्रद्धालुओं ने कई बार प्रशासन से गड्ढ़े में पानी निकलवाले की बात भी कही लेकिन कई घंटे तक प्रशासन व्यवस्था नहीं करा सका, श्रद्धालुओं में इसको लेकर प्रशासन के विरुद्ध रोष व्याप्त रहा। कस्बे के छोटे मठ एवं बड़े मठ घाट के मध्य स्थित गंगा तट पर देवी की प्रतिमाओ का भू-विसर्जन कराने का कार्यक्रम बुधवार के दिन सुबह से ही प्रारंभ हो गया। काफी संख्या में देवी की प्रतिमाओं का आने का अनुमान नहीं था जिसकी वजह से घाटों पर चहु ओर बारिश की वजह से अवस्थाओं का अंबार लगा है। प्रतिमा विसर्जन स्थल पर ट्रैक्टर-ट्रालियों की भारी भीड़ लगी रही। इतना ही नहीं मूर्ति विसर्जन के बाद श्रद्धालुओं को वाहन स्टैंड से अपने-अपने वाहनों को निकालने में घंटों लगे। मूर्ति विसर्जन स्थल पर अस्थाई बनाए गए मेला कैंप में देर तक एसडीएम आशाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, कोतवाल पंकज तिवारी, डलमऊ चौकी प्रभारी सुनील वर्मा, लेखपाल शिवम सिंह राठौर, नगर पंचायत लिपिक शोहराब अली सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
बारिश ने फीका किया दशहरा मेला
डलमऊ कस्बे के मोहल्ला चौरासी में दशहरा मेला एवं रावण दहन का कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष होता है, इस वर्ष दशहरा मेला एवं रावण दहन की सारी व्यवस्थाएं स्थानीय लोगों द्वारा की गई थी। आसपास के क्षेत्रों से मेला स्थल पर विभिन्न प्रकार की दुकानें भी सजी हुई थी, लेकिन अचानक बिगड़े मौसम और झमाझम बारिश के चलते दशहरा मेला एवं रावण दहन का कार्यक्रम महज परंपरा निभाते हुए मनाया गया, भारी बारिश ने दशहरा मेला का मजा फीका कर दिया। सबसे ज्यादा नुकसान दुकानदारों को हुआ है। बारिश के चलते मेला स्थल पर एक भी दुकानें नहीं लगी थी तो वहीं दूसरी तरफ परंपरा को मनाते हुए डलमऊ रामलीला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने रावण दहन किया, मेला स्थल पर चारों ओर पानी भरा हुआ था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!