ऊंचाहार (रायबरेली)। गुरुवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गांधी परिवार में दरार होने का दावा करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी ही राहुल गांधी को चुनाव हराना चाहती हैं, और वो राहुल गांधी को चुनाव हरा भी देंगी। क्षेत्र के किसुनदासपुर गांव के पास आयोजित जनसभा में डिप्टी सीएम के इस सनसनीखेज भाषण पर आम जनमानस ने खूब तालियां पीटी हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि अमेठी में 2019 चुनाव में प्रियंका ने ही राहुल गांधी को हराने की साजिश रची थी। प्रियंका खुद चुनाव लडना चाहती थी, उनके पति राबर्ट वाड्रा अमेठी से टिकट मांग रहे थे किंतु, सोनिया और राहुल ने उन्हे टिकट नहीं दिया। प्रियंका को भी किसी सीट से चुनाव में टिकट नहीं दिया गया। इसका बदला अब प्रियंका ले रही हैं। वह चाहती हैं कि राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव हार जाए। प्रियंका की मंशा फलीभूत होने जा रही है और राहुल गांधी रायबरेली से बुरी तरह चुनाव हारने जा रहे है। उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि आज सरकार की योजनाओं से हर गरीब किसान लाभान्वित हो रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि वह दस किलो मुफ्त राशन देंगे। उनकी पार्टी के प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी ने कहा था कि वह दिल्ली से दस रूपये दिल्ली से भेजते है तो गांव तक एक रुपया पहुंचता है। इसलिए जब कांग्रेस दस किलो राशन भेजेगी तो आपको आधा किलों ही मिलेगा। शेष कांग्रेस के दलाल खा जायेंगे । सभा को भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। यहां पर अंजली मौर्य , जितेंद्र बहादुर सिंह, धनराज यादव, सावित्री पासी आदि मौजूद रहे।
(जितेंद्र यादव की रिपोर्ट)