रायबरेली। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा चंदापुर कोठी, सुपर मार्केट में ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ अभय त्रिवेदी के संयोजकत्व में चलाया गया। इस दौरान एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें अभय त्रिवेदी ने आये हुए सभी कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा पूर्व में बोली गई, सारी बातें आज सत्य साबित हो रही हैं, नोटबंदी, निजीकरण, महंगाई, कारोना महामारी और अडानी पर राहुल गांधी द्वारा पहले ही चेताया गया था, किन्तु सरकार ने किसी की नहीं सुनी, जिसका परिणाम आज देश की जनता विभिन्न करों एवं बढ़ी महंगाई के रूप में भुगत रही है। प्रवक्ता महताब आलम ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुकान-दुकान जाकर राहुल गांधी का संदेश पत्र लोगों को वितरित किया और स्थानीय जनता को भाजपा सरकार की गलत नीतियों की जानकारी दी। इस मौके पर शिवानंद मौर्या, अनिल मिश्रा, आरसी त्रिवेदी, इन्द्र कुमार वर्मा, सर्वोत्तम मिश्रा, पंकज सोनकर, प्रमोद पांडेय, सूर्य कुमार बाजपेयी, अषोक मिश्र, संजीव शुक्ल, मनोज मिश्र, संजय शुक्ल, अरशद अली, अजीजुल हसन, शादाब खान, अंकुर सिंह, विजय पटेल आदि उपस्थित रहे।