रायबरेली। भारत सरकार के कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री की तरफ से बेंगलुरू मेें होने वाले कृषि व बागवानी मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह को आमंत्रित किया गया है। यह सम्मेलन 14 व 15 जुलाई को ताज यशंवतपुर बेंगलुरू में आयोजित किया जाना हैै। सम्मेलन में राज्यों, संघ राज्य क्षेत्रों में कृषि व बागवानी क्षेत्र के विकास के लिए कृषि और बागवानी योजनाओं, कार्यक्रमों से संबधित महत्वपूर्ण सुसंगत विषयों पर विचार-विमर्श के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा। भारत सरकार के कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह को सम्मेलन में विचार-विमर्श के लिए पत्र भेजकर आमंत्रित किया है। सम्मेलन में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अपने सुझाव रखेंगे।