प्रदेश के 19 में से नैतिक के प्रोजेक्ट का हुआ चयन, मिलेगा विदेश जाने का मौका
महराजगंज (रायबरेली)। प्रधानमंत्री इंस्पायर अवॉर्ड मानक 2020-21 की राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश से जिले के न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू के छात्र नैतिक श्रीवास्तव का बाल वैज्ञानिक के रूप मे चयन हुआ। राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में हुआ था, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से 600 प्रोजेक्ट में उत्तर प्रदेश के 19 प्रोजेक्ट में से केवल न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल, सलेथू, महराजगंज के छात्र नैतिक श्रीवास्तव के ‘स्मार्ट ग्लासेस फॉर ब्लाइंड पीपल’ प्रोजेक्ट का एक मात्र चयन हुआ। इस चयन ने नैतिक को अब विदेश जाने का मौका प्रदान कर दिया है। नैतिक ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए उसे अपने ही गांव के एक ब्लाइंड व्यक्ति की परेशानी को देखकर प्रेरणा मिली। इस प्रोजेक्ट के द्वारा एक ऐसा व्यक्ति जिसे दिखाई नहीं देता उसका जीवन आसान हो जायेगा। इस स्मार्ट ग्लास के द्वारा वह व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को पहचान सकता है, रीडिंग कर सकता है, सामने आने वाली रूकावट को समझ सकता है, परेशानी की स्थिति में अपने घर वालों को पैनिक स्विच के माध्यम से सूचित कर सकता है। साथ ही अपनी लोकेशन भेज सकता है। इस प्रोजेक्ट का नैतिक ने अपने शिक्षकों के साथ मिलकर सर्वप्रथम विद्यालय की प्रदर्शनी में प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री इंस्पायर अवॉर्ड मानक के अन्तर्गत जिला स्तर, फिर राज्य स्तर और आज राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन किया और यूपी से मात्र एक प्रोजेक्ट के रूप में चयन हुआ। ग्रामीणांचल के छात्र नैतिक श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर विद्यालय अध्यक्ष पूर्व विधयक इन्द्रेश विक्रम सिंह, क्षेत्रीय विधायक श्याम सुन्दर भारती, जिला विद्यालय निरीक्षक ओंमकार राणा आदि लोगों ने छात्र को बधाई दी और कहा कि यह हमारे क्षेत्र एवं जनपद के लिए गर्व का विषय है। इस मौके पर विद्यालय संस्थापक प्रबंधक डॉ. शशिकांत शर्मा ने छात्र, शिक्षकों एवं परिजनों को शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने बताया कि नैतिक श्रीवास्तव विद्यालय का होनहार प्रतिभाशाली छात्र है, जिसके बाल वैज्ञानिक के रूप में राष्ट्रीय स्तर में चयनित होने पर विद्यालय परिवार को गर्व है, हम छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।