शिवगढ़ (रायबरेली)। भारत के आठ राज्यों से शामिल 27 छात्रों की राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा बुधवार को कस्बा स्थित महेश विलास पैलेस पहुंची, जहां पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। अंतरराज्यीय छात्र जीवन दर्शन राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा जो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में देर रात महेश विलास पैलेस पहुंची इस यात्रा में पूर्वोत्तर राज्य असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा सहित आठ राज्यों के 27 छात्र शामिल रहे। रायबरेली के रेल कोच फैक्ट्री व अन्य दार्शनिक स्थलों को देखने के बाद इस यात्रा में शामिल छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र के महेश विलास पैलेस में करीब दो घंटे का समय व्यतीत किया। इस यात्रा में असम से आए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत मंत्री सीवांत कुमार वैश्य ने बताया की राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा पूर्वोत्तर भारत विकास के नए आयामों को स्पर्श कर रही है। सन 1966 में शुरू हुए ‘अंतर-राज्य छात्र जीवन दर्शन’ ने पूर्वोत्तर भारत के युवाओं को निरन्तर नए सूत्रों से जोड़ा है। इस वर्ष की राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा में अब तक के सबसे अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, शैक्षणिक संस्थानों सहित विभिन्न जगहों पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों से यात्रा में शामिल युवाओं को निरन्तर नया सीखने को मिल रहा है। छात्रों ने महेश विलास पैलेस की खूब सूरती एवं कलाकृति की सराहना की। महेश विलास पैलेस में राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा में आए अलग-अलग राज्यों के 27 छात्रों का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष जीबी सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, हनुमान सिंह, पदुम नारायण शुक्ला, शिवेंद्र सिंह, कप्तान सिंह, रणविजय सिंह, शालू गुप्ता सहित रायबरेली भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।